
Manjula Asthana Mahanti
मैंने स्नातकोत्तर परीक्षा प्राप्त करने के पश्चात कालेज में वरिष्ठ प्रवक्ता के पर
कार्य किया। अंत में हाई स्कूल की प्रधानाचार्या के पद पर भी कार्य किया।
मैं त्रिभाषी लेखिका हूँ, अभी तक सात पुस्तकें प्रकाशित करवा चुकी हूँ,कविताये, कहानियाँ, लेख, संस्मरण आदि अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुस्तकों, ईमैगज़ीन, सेतु प्रकाशन लंदन, काली प्रोजेक्ट अमेरिका, ग्लौमैग,ओ पी ए आदि आदि में प्रकाशित हो चुके हैं।
मुझे अटल बिहारी बाजपेयी अवार्ड कवि रबीन्दर् नाथ टैगोर अवार्ड ,श्री राधा कृष्णन अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ उपन्यासकार , वूमन आफ़ एक्सीलेंस, वर्ल्ड अम्बैसेडर आफ पोयट्री एंड आर्ट, ( अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड) आदि अनेक अवार्ड और सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।
- India
- Female
- 1