Garima Sudan Kapoor

Garima Sudan Kapoor

गरिमा सूदन जी ने अपनी पढ़ाई-लिखाई पटना में की थी। आप एक शिक्षिका हैं और बहरीन में रहती हैं। आप हिन्दी और अंग्रेज़ी, दोनों भाषाओं में कविताएँ लिखती हैं। कविताएंँ लिखने की प्रेरणा आपको अपने पिताजी श्री गुरपाल सिंह सूदन से मिली है। ‘सुलझे-अनसुलझे जज़्बात’ आपकी कविताओं की पहली किताब है, जो बहुत सारे जज़्बातों का मिश्रण है और यह वर्ष 2020 में प्रकाशित हुई थी। सह-लेखिका के रूप में 25 से ज़्यादा काव्य संकलन में आपकी कविताएँ सम्मिलित हैं। आपने कई हिन्दी और अंग्रेज़ी काव्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें बहुत सारे प्रमाण पत्रों से आप सम्मानित हुईं हैं।

  • Bahrain
  • Female
  • 1

Books

Biography

Award

Interview

Articles