![Suraksha Khurana](https://inkdew.com/wp-content/uploads/2023/05/Suraksha-Khurana-300x300.jpg)
Suraksha Khurana
सुरक्षा परुथी खुराना जी बहुत उम्दा कवयित्री व लेखिका हैं। आपके दो साँझा काव्य संग्रह ‘अंतर्मन’ तथा ‘उम्मीदों का इंद्रधनुष’ प्रकाशित हो चुके हैं। आपकी अनेक कविताएँ एवं कहानियाँ ‘ई- मैगज़ीन’ (ईवा ज़िंदगी) तथा ‘ई- मैगज़ीन’ (मदरहुड क्लब) में छप चुकी हैं। इन्हें ‘ईवा ज़िंदगी’, ‘क्षितिज’, ‘मदरहुड क्लब’ जैसे प्रतिष्ठित साहित्यिक मंचों ने ‘राइटर ऑफ़ द डे’, ‘राइटर ऑफ़ द वीक’ व अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया है। आपके जीवन का उद्देश्य है कि समाज ने हमें बहुत कुछ दिया है। समय का सदुपयोग कर, कुछ समाज सेवा में योगदान देकर कुछ हद तक ऋण चुकाना चाहिए। ज़रूरतमंद बच्चों को शिक्षित करना चाहिए।
- India
- Female
- 1